बड़ी खबर: WWE में जगह पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं रेसलर कविता देवी

कविता देवी ने WWE ( वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) के महिला विंग में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई के मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट का हिस्सा रहीं कविता पहली भारतीय महिला हैं, जिन्हें WWE की कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला है.

बड़ी खबर: WWE में जगह पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं रेसलर कविता देवीकविता देवी को डबल्यूडबल्यूई में शामिल किए जाने की घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जिंदर महाल ने की. भारत दौर पर उन्होंने दिल्ली में यह घोषणा की. कविता एक प्रतिष्ठित पावर लिफ्टर रही हैं, उन्होंने साउथ एशियन गेम्स 2016 में पावर लिफ्टर के तौर गोल्ड मेडल जीता था.

स्कूल के दिनों में कबड्डी खेलने वाली कविता ने द ग्रेट खली से प्रशिक्षण लिया है. अब उनकी ट्रेनिंग जनवरी में शुरू होगी. वह अमेरिका के ऑरलैंडो स्थित WWE परफॉर्मेंस सेंटर में टिप्स हासिल करेंगी.

कविता देवी के बारे में महाल का कहना है, ‘मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं और उनका डब्ल्यूडब्ल्यूई में स्वागत करता हूं, जहां उनके पास मौका है कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत की ओर से चैंपियन बन सकती हैं.’b

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com