#बड़ी खबर: क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी होगी सेफ, गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी

#बड़ी खबर: क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी होगी सेफ, गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी

गृह मंत्रालय ने रविवार को सभी राज्यों को क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान अराजक तत्वों पर सतर्कता बरतने के लिए एडवाइजरी जारी की है। यही नहीं मंत्रालय ने राज्यों को इस दौरान शांति व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था पर भी नजर बनाए रखने के भी निर्देश जारी किए हैं।#बड़ी खबर: क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी होगी सेफ, गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइजरीकेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘राज्यों को एडवाइजरी जारी की है और कानून व्यवस्था को पूख्ता करने को भी कहा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका  जा सके।’ 

यह एडवाइजरी के जारी करने के पीछे बड़ा कारण हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच ने सभी स्कूलों को चिट्ठी भेजकर ईसाइयों के सबसे बड़े त्यौहार क्रिसमस मनाने से मना किया है। इस चिट्ठी के बाद स्कूलों के प्रबंधन संशय में हैं कि क्रिसमस का त्यौहार मनाएं या नहीं। 
 
अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने दावा किया है कि, ‘हमने चिट्ठी में लिखा है कि हिंदू छात्र और छात्राओं पर ईसाई धर्म के कार्यक्रम नहीं थोपे जाएं। स्कूल प्रबंधन इसे चेतवानी या अपील, जो भी समझना हो समझ ले।’ 

कई स्कूल टीचर का कहना है कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल इसलिए भेजते हैं ताकि बच्चे दूसरे धर्मों और संस्कृतियों के बारे में भी जान सकें, जिससे वे अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com