बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने बेंगलुरू में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ की घटना की निंदा की है। सलीम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग भी की है।
सलीम खान ने ट्विटर पर लिखा है- ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई आप कहते हैं कि भारत के युवा देश को आगे ले जाएंगे। बेंगलुरू में युवाओं ने जो कुछ किया वह शर्मनाक है। ऐसी हरकतें हर जगह बार-बार हो रही है। हम भी कभी युवा थे, लेकिन ऐसी चीजें कभी नहीं हुईं।
गौरतलब है कि बैंगलोर में नए साल का जश्न मनाने इकट्टा हुईं कई लड़कियों के साथ भीड़ में छेड़छाड़ हुई थी। मौके पर पुलिस वाले भी मौजूद थे, लेकिन मनचलों ने नशे में धुत होकर किसी की परवाह नहीं की और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal