गोवा और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी संसदीय बोर्ड के सचिव जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस करके लिस्ट जारी की।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और पणजी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसे देखते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियों को अंतिर रूप देना शुरू कर दिया है।
पंजाब में विधानसभा के लिए बीजेपी के पास 23 सीटें हैं, जिनमें 17 सीटों का ऐलान कर दिया है। वहीं गोवा में 29 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया।