बिहार के मुंगेर जिले के मसुदन रेलवे स्टेशन पर बड़ा नक्सली हमला हुआ, नक्सलियों ने स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचाया और दो अधिकारियों का अपहरण कर लिया। मुंगेर के रेल एसपी शंकर झा ने बताया कि हमले की खबर मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और अपहरण किये गए लोगों को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है।

अगवा कर्मियों में मसुदन स्टेशन के एएसएम मुकेश कुमार और पोर्टर निरेंद्र मंडल शामिल हैं। मालदा के डीआरएम को नक्सलियों ने फोन कर कहा है कि अगर मसुदन पर ट्रेनों का आवागमन जारी रहा तो वह अगवा किये गए लोगों को जान से मार देंगे। सभी रेल यात्रियों से यात्रा के लिए दूसरे माध्यम प्रयोग करने की अपील की गई है।
पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि पूर्वी रेलवे के मालदा डिवीजन में तीन ट्रेनों को रोक दिया गया है। क्यूल प्वाइंट पर सेवाओं को पूरी तरह से रोक दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal