उत्तराखंड: नए साल पर कड़ी होगी वनों की सुरक्षा

नए साल में वन कर्मी जंगलों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे। शिकारियों के सक्रिय होने का अंदेशा होने पर वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वनकर्मियों को लगातार ई-सर्विलांस सिस्टम, ड्रोन कैमरों और आधुनिक उपकरणों के जरिये निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के संवेदनशील इलाकों में नए साल के दौरान शिकारियों और वन्यजीव तस्करों की घुसपैठ की आशंका अधिक रहती है। त्योहारों और जश्न के माहौल के बीच असामाजिक तत्व जंगलों में सक्रिय हो सकते हैं। इसी आशंका को देखते हुए पार्क प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी किया है। एहतियात के तौर पर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सीटीआर में गश्ती टीमें तैनात की गई हैं। सुरक्षा और ड्यूटी के चलते वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

प्रशासन ने तैयार किया रूट प्लान
सीओ सुमित पांडे ने बताया कि 31 दिसंबर के लिए रूट प्लान तैयार किया है। दिल्ली, मुरादाबाद से आने वाले ट्रैफिक को काशीपुर के केवीआर, देहरादून के वाहन कुंडा मोड़ से बाजपुर दोराहा, नया गांव, बैलपड़ाव, छोई होते हुए रामनगर आएंगे। काशीपुर शहर, पीरूमदारा से आने वाले वाहन शिवलालपुर चुंगी से कानिया तिराहा, खताड़ी होते हुए ढिकुली जाएंगे। ढिकुली से काशीपुर की ओर जाने वाले वाहन लखनपुर चुंगी से बैराज, भवानीगंज होते हुए काशीपुर, हल्द्वानी को जाने वाले वाहन बैराज से हल्द्वानी की ओर जाएंगे।

FacebookWhatsAppXTelegramShare

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com