पटना। बिहार बोर्ड के टॉपर्स स्कैम के मास्टर माइंड बच्चा राय ने सरेंडर कर दिया है। लगातार दबिश और दबाव के कारण अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने सरेंडर किया है। सरेंडर के दौरान उसने मीडियाकर्मियों से कहा कि उसपर लगने वाले आरोप गलत हैं।
बच्चा के सरेंडर करने को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि जिस बच्चा राय को एसआईटी की टीम नहीं पकड़ पायी उसने अपने कॉलेज में ही सरेंडर किया। फिलहाल बच्चा को वैशाली पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए पटना ले गई है।