मुंबई में एक शख्स अपनी पालतू बिल्ली की मौत से बौखला गया। बांद्रा निवासी इस युवक ने अपने पड़ोसी पर शक करते हुए उसकी कार क्षतिग्रस्त कर दी।
घर के दरवाजे पर स्पे पेंट कर दिया। बीते संडे की शाम को उसकी बिल्ली घर के निकट रास्ते पर मृत पाई गई थी।
बताया जाता है कि काशिफ़ एहसान खान टर्नर रोड के मिमी अपार्टमेंट में रहते हैं।
उन्होंने घर के दरवाजे पर कुछ लिखा हुआ देखा और दंग रह गए। इस पर लिखा था कि काशिफ़ ने बिल्ली का गला रेत दिया है।
वे तत्काल पुलिस के पास गए और इसकी रिपोर्ट लिखाई। दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन तलब किया गया। वहां नामजद रिपोर्ट लिखाई गई।
पड़ोसी ने आरोप लगाया कि बिल्ली के मालिक ने उन्हें धमकाया, झूमाझटकी की और उनकी कार को नुकसान पहुंचाया।
इतना ही नहीं, स्प्रे से दरवाजे पर भद्दी बातें भी लिखीं। बिल्ली का पोस्टमार्टम कराया गया है एवं विसरा नमूना जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal