ऋषिकेश: हरिद्वार मार्ग पर गोविंद नगर के समीप एक नाले में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
हरिद्वार मार्ग से सटे गोविंद नगर स्थित गोङ्क्षवद वाटिका पार्क में स्थानीय बच्चे खेल रहे थे। खेलते समय अचानक बच्चों की गेंद पार्क के पीछे नाले में जा गिरी। जब बच्चे गेंद लेने पहुंचे तो उन्हें यहां एक नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला। जिसके बाद आसपास लोग भी यहां एकत्र हो गए।
स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि शव करीब दो दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि नवजात के गले में तार बंधा हुआ है। इससे स्पष्ट है कि तार से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal