एजेंसी/ बांदा : परिवार में शादी थी और बारात निकलने की तैयारी चल रही थी, लेकिन अचानक शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. बारात जाने से पहले दूल्हे के भाई की लाश मिलने की खबर आ गई. शादी की खुशिया एक पल में मातम में बदल गई. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां राजकीय इंटर कॉलेज की बाउंड्री की नाली में शनिवार को एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली.
पुलिस ने शव निकलवाकर आधार कार्ड से युवक की पहचान की और मृतक के परिजनों को बुलवाया. मृतक डीएम कॉलोनी निवासी रामनारायण का 21 वर्षीय बेटा ज्ञानेंद्र वर्मा सुबह घर से टेंट का सामान लेने निकला था.
मृतक के भाई सुनील का कहना है कि मृतक मिर्गी रोग से पीड़ित था. उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. मृतक के भाई सुनील की आज ही अतर्रा बारात जानी थी जिसके लिए टेंट का सामान लेने गया था. फिलहाल, मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली सीबी सिंह का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा. फिलहाल जांच की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal