हाथरस दुष्कर्म कांड के बाद अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में माहौल गरमा गया है। दरअसल, राज्य के बारां में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा राजधानी की सड़कों पर उतर आई है।

जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान सतीश पूनिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और जयपुर पुलिस के बीच झड़प की स्थिति बन गई। भाजपा की एक टीम ने बारां पहुंच पीड़िता के परिवार संग मुलाकात भी की।
वहीं, सतीश पूनिया ने कहा कि हमने राजस्थान के राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। आने वाले एक दो दिनों में हम उनसे मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा लगातार राज्य सरकार को बारां मुद्दे पर घेरने में लगी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal