सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मुस्लिम समुदाय में प्रचलित बहुविवाह और निकाह हलाला को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सूचिबद्ध करने पर सहमति जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि केंद्र का जवाब आने के बाद मामला संविधान पीठ में लगाया जाएगा। केंद्र ने कहा है कि हम जवाब दाखिल करेंगे। इस मामले में कोर्ट ने 26 मार्च को नोटिस जारी किया था।
बता दें कि निकाह हलाला के तहत मुस्लिम समुदाय के किसी व्यक्ति को अपनी तलाकशुदा पत्नी से फिर से शादी की अनुमति है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस एएम खानविल्कर और डीवाई चंद्रचुड़ की बेंच ने सीनियर एडवोकेट वी शेखर के सबमिशन पर विचार किया कि अंतिम फैसले के लिए याचिकाओं को पांच सदस्यीय जजों के संवैधानिक बेंच के समक्ष पेश किया जाएगा। बेंच ने कहा, ‘हम मामले को देखेंगे।‘
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal