मुंबई: कपिल शर्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर है. वे जल्द ही छोटे पर्दे पर लौटने वाले हैं. इस बार वे फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा (FTWKS) के साथ लौटेंगे. खबरों के मुताबिक ये शो अगले कुछ दिनों में ही एयर होगा.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, FTWKS को 25 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है. जी हां, सुपर डांसर सीजन 2 के लास्ट एपिसोड के अगले दिन इसे लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि सुपर डांसर के इस सीजन को शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर जज कर रहे हैं. इसके बाद इस प्राइम टाइम स्लॉट पर कपिल शर्मा की वापसी हो सकती है. खबरों के मुताबिक FTWKS पिछले शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो से काफी अलग होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार का शो गेम शो होगा.
बता दें कि 2017 में द कपिल शर्मा शो काफी विवादों में आ गया था. जब सुनील ग्रोवर ने इस शो को छोड़ा था. इसके बाद शो की टीआरीपी काफी नीचे चली गई थी और इस शो को बंद कर दिया गया था. इसे बाद कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी रिलीज हुई थी, पर इसे भी बॉक्स ऑफिस में अच्छा रिसपांस नहीं मिल पाया था. अब एक बार फिर कपिल शर्मा छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वे लोगों के दिल में कितनी जगह बना पाते हैं.