फतेहाबाद में पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, सिर में लठ मारकर उतारा मौत के घाट

फतेहाबाद के भूना खंड के गांव नहला में पारिवारिक कलह ने खूनी रूप ले लिया। छोटे भाई सतवीर सिंह ने अपने बड़े भाई 65 वर्षीय रघुवीर सिंह उर्फ रोडू के सिर में लठ मारकर उसकी हत्या कर दी। हादसे की सूचना मिलते ही भूना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भूना ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, रघुवीर सिंह और सतवीर सिंह के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। बुधवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। गुस्से में आकर सतवीर सिंह ने पास पड़ी लाठी से रघुवीर सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भूना थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद विवाद के सटीक कारणों का पता लगाया जाएगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है और परिवार में शोक की लहर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com