प्रो कबड्डी के सीजन-5 का रोमांचक शुभआरंभ गाचीबाग़ इनडोर स्टेडियम हैदराबाद से हुआ. कल तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा (प्रोकबड्डी की नई टीम) के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें यूपी के कप्तान नितिन तोमर तो टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी थे. यूपी ने पहली रेड डाली और सफल रही.
टाइटन की ओर से राहुल ने पहली रेड वो भी सफल रहे और उन्होंने नितिन तोमर का शिकार किया. दोनो ही टीमो ने सधी हुई शुरुआत की,धीरे धीरे ये काटे की टक्कर में तब्दील हो गई. दोनो ही एक के बाद एक पॉइंट लेने लगे और स्कोर 6-6 की बराबरी पे हो गया. ये कांटे की टक्कर आगे भी जारी रहीं और यूपी योद्धा ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुऐ हाफ़ टाइम तक स्कोर को 12-11 कर दिया
- अभी-अभी: भारतीय सेना ने PAK से कहा- दुजाना का शव ले जाना, भारत की धरती पर नहीं निकलेगा अब…
दूसरे हाफ़ के बाद दोनों टीमो की टक्कर जारी रही तभी सवटीट्यूट हो कर आये सुरेन्दर सिंह ने सुपर रेड मारकर यूपी योद्धा को मैच में कही आगे कर दिया. जिसके बाद टाइटंस कभी आगे नही निकल पाये और वो यह मैच 18-31 यूपी योद्धा से हार गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal