अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ का हाफ पोस्टर रिलीज हुआ है। पूरा पोस्टर आज रिलीज किया जाएगा। इस आधे पोस्टर को अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
पोस्टर की खास बात ये है कि इसमें अक्षय का आधा चेहरा ही दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर पर लिखा हुआ है, ‘सुपर हीरो है ये पगला’। अभी कुछ दिनों पहले ही फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया था।
A surprise awaits tomorrow! PADMAN IN TWO MONTHS! @akshaykumar @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones pic.twitter.com/nnrhgNJgE4
— Pad Man (@PadManTheFilm) November 26, 2017
जिसपर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी गई थी। पोस्टर में अक्षय कुमार साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे थे। इस फिल्म का निर्देशक आर. बाल्की कर रहे हैं। फिल्म 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी।
इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म के साथ अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal