उत्तराखंड: राज्य में जंगल सफारी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन मोटर मार्ग को ठीक करने के साथ ही वाहनों के पंजीकरण को लेकर काम शुरू किया गया है। यहां पर 15 अक्तूबर से बिजरानी गेट खुलेगा। तराई पश्चिम वन प्रभाग के फाटो रेंज में नाइट स्टे की सुविधा शुरू करने को लेकर कार्य चल रहा है।
सीटीआर में हर वर्ष साढ़े तीन लाख से अधिक लोग बाघ समेत अन्य वन्यजीवों को देखने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर छह गेट के माध्यम से डे सफारी होती है। नाइट स्टे की भी सुविधा रहती है। कार्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक साकेत बडोला कहते हैं कि इस बार बारिश से वन मोटर मार्ग को खासा नुकसान हुआ है।
ऐसे में वन मोटर मार्ग को ठीक करने का काम शुरू किया गया। पहले बिजरानी गेट खोला जाना है, वहां पर काम किया जा रहा है। पुलिया समेत अन्य जगह की मरम्मत की जा रही है। फाॅरेस्ट रेस्ट हाउस को ठीक करने के साथ सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है।
पहिया, तैयारियां शुरू
बिजरानी के अलावा अन्य गेट 15 नवंबर से खुलेंगे। डीएफओ तरुण एस कहते हैं कि वाहनों के पंजीकरण के लिए प्रक्रिया को शुरू किया गया है। राजाजी टाइगर रिजर्व निदेशक कोको रोसे कहते हैं कि बरसात में वन मार्गाें को क्षति पहुंची है। मार्गाें को ठीक करने समेत अन्य कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मार्ग ठीक होने के बाद 15 नवंबर के बाद सफारी के लिए खोला जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal