ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपनी ट्रांसेक्शन में इजाफा करने का ऐलान किया है। अब पेटीएम क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे डालने वाले यूजर्स से 2% का चार्ज लेगा। दरअसल, कई यूजर्स क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने पेटीएम वॉलेट से पैसा बैक अकाउंट में डाल लेते हैं और इसका कोई चार्ज नहीं लगता।

बड़ी खबर: अब बदलवाए जा सकेंगे पुराने 500 और 1000 नोट
नोटबंदी के समय, पेटीएम छोटे कारोबारियों के लिए 0% के शुल्क पर पेमेंट स्वीकार करने की स्कीम लाया था। दुकानदार ग्राहकों से पेटीएम के जरिए पैसे लेकर, बिना कोई शुल्क दिए उस पैसे को बैंक में ट्रांसफर कर सकते थे। पेटीएम द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी बैंक ट्रांसेक्शन के लिए भारी कीमत चुकाती है। यदि कोई पैसा भरकर अपने बैंक में डाल लेता है, तो इसका नुकसान कंपनी को भरना पड़ता है।