लंदन: लॉर्ड्स पर खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में दो विकेट गंवाए 63 रन बना लिए हैं. फिलहाल साराह टेलर 10 रन (18 गेंद) और हीथर नाइट 01 रन (6 गेंद) पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
इंग्लैंड का पहला विकेट विनफील्ड (24 रन, 35 गेंद, 4 चौका) के रूप में गिरा. मैच के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. विनफील्ड ने बेयुमोंट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की.
इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट एलबीडब्लयू आउट हुई. पूनम यादव का दूसरा विकेट मिला. नाइट ने स्वीप की कोशिश की लेकिन कनेक्ट नहीं कर पाई. अंपायर ने आउट नहीं दिया तो भारत ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर के लिए फैसला आसान रहा. गेंद मिडिल स्टम्प को लगती हुई साफ दिखाई दी. 16.1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 63/3.