रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने में बस एक साल का समय बचा है और इसके लिए तैयारी जोरशोर से चल रही वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि 2018 में होने वाले फीफा वर्ल्डकप की मेजबानी के लिए रूस अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
पुतिन ने शनिवार को विश्व फुटबॉल के शासी निकाय फीफा के अध्यक्ष गिएननी इन्फैंटिनो के साथ एक बैठक में कहा, “सब कुछ समय से चल रहा है और पूरी वित्तीय सहायता दी जा रही है. उन्होंने आगे कहा, ‘रूस विश्व कप की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. मुझे उम्मीद है कि आपके विशेषज्ञ जो इसका जायजा लेते हैं, हमारी तैयारियों से प्रसन्न होंगे और हम एक साथ अपेक्षित समय तक तैयारियां पूरी कर लेंगे.’
इस बैठक से पहले पुतिन और इन्फैंटिनो ने पुनर्निर्मित लूजनीकी स्टेडियम का निरीक्षण किया और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण सत्र देखा. पुतिन ने इन्फैंटिनो से कहा, “आप बिल्कुल सही कह रहे थे कि इस कप का जादुई महत्व है, इसमें करिश्माई क्षमता है.” 2018 फीफा विश्व कप के मैच 14 जून से 15 जुलाई के बीच रूस के 11 शहरों में स्थित 12 स्टेडियमों में खेलें जाएंगे. इनमें से दो स्टेडियम मॉस्को में स्थित हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal