किसी भी लड़की के लिए पीरियड एक कठिन समय होता है. इस दौरान दर्द, पैन तो होता ही है साथ में मूड स्विंग भी होता है. यह मूड स्विंग आपको काफी परेशान कर सकता है और दूसरों को कंफ्यूज कर सकता है.इस सब के बावजूद दूसरे लोग आपकी परेशानी नहीं समझ सकते है. वह आपको या तो जज करने लगेंगे या आपका मजाक बनाएंगे. महिलाओं मे होने वाले इस मूड स्विंग क्र टॉपिक को लेकर एक लेटेस्ट कॉमिक्स आई है.
पीरियड कॉमिक्स लड़कियों का मूड चेंज करने के लिए
जब आप इस कॉमिक्स को देखोगे तो हँस-हँस के लौट पौट हो जाएंगे. ख़ास कर लड़कियां इस कॉमिक से खुद को रिलेट कर पाएगी. इन कॉमिक्स को देखने के लिए आगे क्लिक कर सारी फोटो जरूर देखे.