आतंकवादियों ने शुक्रवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में तालिबान के पूर्व गढ़ में एक क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर हमला किया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए। आतंकवादियों ने इसी क्षेत्र में 23 सैनिकों की हत्या कर दी थी। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार हमला खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में पुलिस लाइन पर हुआ।
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आतंकवादियों ने हमला किया। यह हमला तालिबान के पूर्व गढ़ में एक क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर हमला किया गया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए और दो घायल हो गए। आतंकवादियों ने इसी क्षेत्र में 23 सैनिकों की हत्या कर दी थी। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, हमला खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में पुलिस लाइन पर हुआ। हमले की जिम्मेदारी एक नए आतंकवादी समूह अंसारुल जिहाद ने ली थी।
अखबार ने टैंक जिला पुलिस अधिकारी इफ्तिखार शाह के हवाले से कहा, ‘एक आतंकवादी ने खुद को आत्मघाती बम से उड़ा लिया’ और ‘बड़ा हमला विफल कर दिया गया’।
इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का अलर्ट
उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में मौजूद सभी टुकड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और इलाके में और आतंकवादियों की मौजूदगी के अलर्ट के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह हमला तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 23 सैनिकों के मारे जाने और 30 से अधिक अन्य के घायल होने के कुछ दिनों बाद हुआ है। एक नवगठित आतंकवादी समूह, जो प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध है। डेरा इस्माइल खान में सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले परिसर पर हमला कर दिया।
4 नवंबर को पाकिस्तान वायु सेना के ट्रेनिंग बेस पर हुआ हमला
पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों के पीछे टीजेपी आतंकी संगठन का हाथ रहा है। 4 नवंबर को टीजेपी उग्रवादियों ने लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर पाकिस्तान वायु सेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर हमला किया गया। इस हमले में तीन जमीनी विमान क्षतिग्रस्त हो गए। आतंकवादियों ने पाकिस्तान में सुरक्षा और सैन्य प्रतिष्ठानों पर लगातार हमले किए हैं।
वहीं, सितंबर 2015 में तालिबान बंदूकधारियों ने पेशावर के उत्तर-पश्चिमी शहर के करीब बडाबेर हवाई अड्डे पर हमला करके एक मस्जिद में 16 उपासकों सहित 29 लोगों की हत्या कर दी थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
