पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, 150 यात्री थे सवार
January 22, 2017
Uncategorized
15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। हालांकि ट्रेन में सवार विदेशी पर्यटकों समेत 150 यात्रियों में से किसी को चोट नहीं आई। इस हादसे से जोधपुर-जैसलमेर के बीच रेलमार्ग अगले कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।
तुरंत शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य
घटना रात को 11.15 बजे हमीरा और जैसलमेर स्टेशन के बीच हुई। हादसे के तुरंत बाद ही रेल और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया, जिससे राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू हो गया। 150 यात्रियों को घटना के बाद दूसरी ट्रेन से जैसलमेर पहुंचा गया।
इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी चार किलोमीटर दूर जाकर रुकी ट्रेन
ट्रेन के ड्राइवर दौलत राम ने बताया कि जब हम हमीरा से निकले तब रास्ते में उसे एक झटका सा लगा। हमने महसूस किया कि कहीं पटरी में कोई फ्रैक्चर है। हमने तुरंत गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन चार किलोमीटर बाद गाड़ी रूकी। तब तक गाड़ी का इंजन और उसके दस डिब्बे पटरी से उतर चुके थे।
ये ट्रेनें हो सकती हैं प्रभावित
घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारी और समाज सेवी भी मौके पर पहुंचे। इससे जैसलमेर-बीकानेर, जैसलमेर-काठगोदाम, जोधपुर-जैसलमेर, जयपुर-बीकानेर-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हो गई हैं।
2017-01-22