पटना के मशहूर मिठाई दुकान पर इनकम टैक्स की पहुंची तो हड़कंप मच गया। अलग अलग दुकानों पर अधिकारी रजिस्टर, कैश मेमो, रशीद सहित मोबाइल को जब्त कर जांच कर रहे है।
पटना में इनकम टैक्स अधिकारियों ने मशहूर मिठाई दुकान हरिलाल और एक बिल्डर के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने हरिलाल वेंचर प्राइवेट लिमिटेड की मिठाई दुकानों और अंशुल होम्स के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई टैक्स चोरी से जुड़े मामले को लेकर की गई है। इनकम टैक्स के अधिकारी अभी भी जांच में जुटे हुए हैं और कई आपतिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
इनकम टैक्स की टीम एसके पुरी थाना अंतर्गत सहदेव मार्ग स्थित दुकान और बिस्कोमान स्थित हरिलाल की दुकान पर पहुंची है। इसके अलावा आवास और अन्य दुकानों पर आयकर की टीम पहुंची है। इस दुकान में आ रहे ग्राहकों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। साथ ही दुकान में काम करने वाले लोग हो या आवास में रहने वाले उनके परिवार को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। वही पूरे आवास सहित दुकानों को बैरिकेडिंग कर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हरिलाल के नाम से पटना में कई दुकानें है।इनकम टैक्स की टीम को हरिलाल ग्रुप ने करोड़ों रुपये की टैक्स की हेराफेरी की जानकारी मिली थी। इनकम टैक्स अधिकारियों ने जांच के दौरान रजिस्टर, कैश मेमो, रशीद सहित मोबाइल को जब्त कर जांच कर रहे है। आपको बता दे कि इससे पहले भी हरी लाल ग्रुप के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की कीविभाग ने छापेमारी की थी। उस दौरान उनके घर सहित 9 ठिकानों पर आकर विभाग ने छापेमारी की थी।