उत्तरप्रदेश चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय को दिल्ली में यूनियन बैंक की करोलबाग शाखा में बहुजन समाज पार्टी के खातों की जानकारी मिली है। इस दौरान नोटबंदी के बाद लगभग 104 करोड़ रूपए जमा करवाए गए हैं। इन रूपयों को नकद रूप में जमा करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के करोल बाग में यूनियन बैंक की शाखा में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की शाखा में प्रवर्तन निदेशालय अर्थात् ईडी की जांच की जा रही है। नोटबंदी के बाद बसपा को जांच के दायरे में लिया गया है ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी दल को जांच के दायरे में लिया गया है।
ईडी को बैंक की जांच के दौरान बहुजन समाज पार्टी का खाता होने की जानकारी मिली है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद करीब 104 करोड़ 36 लाख रूपए बैंक में जमा हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 23 दिन में 103 करोड़ की राशि जमा हुई है। जिसमें 1000 रूपए के नोट भी शामिल थे। इस तरह की राशि में 500 रूपए के नोट भी मिले हैं दरअसल 500 रूपए के नोट में भी इतनी बड़ी राशि जमा करवाई गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal