नोटबंदी के बाद बैंक में जमा हुए 104 करोड़ मुश्किल में आई मायावती

mayawatifromafpउत्तरप्रदेश चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय को दिल्ली में यूनियन बैंक की करोलबाग शाखा में बहुजन समाज पार्टी के खातों की जानकारी मिली है। इस दौरान नोटबंदी के बाद लगभग 104 करोड़ रूपए जमा करवाए गए हैं। इन रूपयों को नकद रूप में जमा करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के करोल बाग में यूनियन बैंक की शाखा में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की शाखा में प्रवर्तन निदेशालय अर्थात् ईडी की जांच की जा रही है। नोटबंदी के बाद बसपा को जांच के दायरे में लिया गया है ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी दल को जांच के दायरे में लिया गया है।

ईडी को बैंक की जांच के दौरान बहुजन समाज पार्टी का खाता होने की जानकारी मिली है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद करीब 104 करोड़ 36 लाख रूपए बैंक में जमा हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 23 दिन में 103 करोड़ की राशि जमा हुई है। जिसमें 1000 रूपए के नोट भी शामिल थे। इस तरह की राशि में 500 रूपए के नोट भी मिले हैं दरअसल 500 रूपए के नोट में भी इतनी बड़ी राशि जमा करवाई गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com