फिरोजपुर। युवक एक नाबालिग युवती से तीन साल से संबंध बनाता रहा। युवक ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब जब वह बालिग हो गई तो युवक शादी से मुकरने लगा। इस संबंध में पंचायत भी हुई, लेकिन फिर भी युवक नहीं माना। लड़की ने अब युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। थाना सदर पुलिस ने आरोपी हरमेश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को एक्ट के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है।
युवती के मुताबिक तीन साल पहले वह 15 साल की थी। तब वह गांव के ही सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। उस समय आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध किया तो उसे झांसा दिया कि जब वह 18 वर्ष की हो जाएगी तो वह उससे शादी कर लेगा। इसके बाद युवक ने उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
युवती के मुताबिक अब वह 18 वर्ष की हो चुकी है। उसने जब युवक से शादी करने को कहा तो वह मुकरने लगा। युवती ने यह बात अपने परिजनों को भी बताई। परिवार ने आरोपी व उसके परिवार के साथ पंचायत कर दोनों की शादी करने की बात कही, मगर आरोपी ने शादी करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा और मुकदमा दर्ज हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal