धोनी और विराट के नंबर-1

धोनी और विराट के नंबर-1 बनने के साथ टीम इंडिया जीतना चाहेगी सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को पल्लेकली स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा वन-डे खेला जाएगा। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया का लक्ष्य सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बनाने का होगा। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। मेहमान टीम ने पहला वन-डे 9 विकेट से जबकि दूसरा वन-डे 3 विकेट से जीता था।धोनी और विराट के नंबर-1
भारतीय टीम में तीसरे वन-डे में भी बदलाव देखने की उम्मीद कम है क्योंकि दूसरे वन-डे में उसके बल्लेबाज श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर अकिला धनंजय के सामने घुटने टेक बैठे थे। बता दें कि धनंजय ने उस मुकाबले में 6 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन का पता नहीं चल सका और यही वजह हो सकती है कि कप्तान कोहली एक बार फिर अपने उन्हीं 11 खिलाड़ियों पर भरोसा करके मैदान संभाले। ऐसे में कुलदीप यादव और मनीष पांडे का इंतजार आगे बढ़ सकता है।

लंका में दिखा कोहली का ‘बाहुबली’ अंदाज, दिखाए 6 पैक

टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय उसका मध्यक्रम है, जो दूसरे वन-डे में साफ दिखा। मेजबान टीम के रहस्यमयी स्पिनर धनंजय की गेंद को भारतीय बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए और एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौटता गया। टीम इंडिया के ओपनर्स अच्छे फॉर्म में है और कप्तान कोहली को एक बार उनसे दमदार शुरुआत की उम्मीद होगी। मध्यक्रम के बल्लेबाज भी तीसरे वन-डे में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए एड़ी-चोटी का दांव लगाते नजर आएंगे। टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि धोनी अपनी लय में नजर आए और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ टीम इंडिया को दूसरे वन-डे में हारी हुई बाजी जिताई।

भारतीय टीम का गेंदबाजी विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और कप्तान कोहली व टीम प्रबंधन को एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। बहरहाल, धोनी और कोहली के पास नंबर-1 बनने का शानदार मौका है। धोनी ने अब तक वन-डे में 99 स्टंपिंग की है और उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक स्टंपिंग की जरुरत है। उम्मीद की जा रही है कि तीसरे वन-डे में धोनी इस विशेष उपलब्धि को अपने नाम कर लेंगे। वहीं विराट के पास साल 2017 में वन-डे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 बनने का शानदार मौका है। कोहली 42 रन बनाने के साथ ही इस उपलब्धि को अपने नाम कर लेंगे।

श्रीलंका की टीम के लिए ये मैच ‘करो या मरो’ की स्थिति का है। मेजबान टीम इस समय मुसीबतों से घिरी हुई है। उसके 2019 वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लंका को सीधे क्वालीफाई करने के लिए भारत के खिलाफ दो मैच जीतना जरुरी है। इसके अलावा उसके कप्तान उपुल थरंगा पर दो वन-डे का बैन लगा है, जिसके बाद से श्रीलंका टीम कप्तान की तलाश में है। उम्मीद की जा रही है की दिनेश चंडीमल तीसरे वन-डे में टीम की अगुवाई करते दिखेंगे। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा तीसरे मैच में अपने वन-डे करियर के 300 विकेट पूरे करने की कोशिश करेंगे।

श्रीलंका को मिलिंडा सिरिवर्दना और अकिला धनंजय के रूप में दो बेहतर युवा खिलाड़ी मिले हैं और उसे उम्मीद होगी कि तीसरे वन-डे में टीम जीत की पटरी पर लौटे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com