सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘काला’ का इंतजार उनके फैन्स काफी लम्बे से समय से कर रहे हैं. अब फैन्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. 27 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज होने के साथ ही फिल्म के टीज़र के रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है. रजनीकांत के दामाद और ऐक्टर-प्रड्यूसर धनुष ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा है कि फिल्म का टीज़र 1 मार्च को रिलीज होगा. तैयार रहिए..
धनुष के द्वारा शेयर किए गए फिल्म ‘काला’ के इस नए पोस्टर में रजनीकांत काला चश्मा पहने हुए हैं. उनका ये लुक काफी डैशिंग है.
The news you have all been waiting for. #kaala TEASER FROM MARCH 1ST. Get ready to be in awe of our one and only Superstar’s charisma and style. “ இந்த கரிகாலனோட முழு ரவுடித்தனத்த பாத்தது இல்ல..ல ..? பாப்பீங்க!!! “ pic.twitter.com/3gcKmhWXEQ
— Dhanush (@dhanushkraja) February 24, 2018
फिल्म को धनुष ने प्रोड्यूस की है और इसे डायरेक्ट पीए रनजीथ कर रहे हैं.फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की जिन्दगी पर बेस्ड होगी. जिसको मुंम्बई में नाम दिया जाता है काला. ये फिल्म हिन्दी और तेलेगू में रिलीज होगी.
रजनीकांत के साथ इस फिल्म में हुमा कुरैशी मुख्य अभिनेत्री होंगी. वैसे इससे पहले मुख्य अभिनेत्री के लिए विद्या बालन का नाम फाइनल होने वाला था लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से उन्हें इस प्रोजेक्ट से पीछे हटना पड़ा. फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से धारावी सेट पर होगी. फिल्म में संतोष नारायणन द्वारा संगीत दिया जाएगा.