Sunday , 2 April 2023

देश भर में इनकम टैक्स की छापेमारी, करोड़ों रुपये के नए-पुराने नोट जब्त

Loading...
itd_1481698043_749x421देश भर में नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और पुलिस की छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद हो रहा हैं. बुधवार को बंगलुरु में 2.25 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र के ठाणे में एक करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश के बालाघाट में 14.40 लाख रुपये और गुड़गांव में 8 लाख रुपये 2000 रुपये की नई करेंसी बरामद की गई है.
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने नए नोटों में एक करोड़ रुपये से अधिक रकम जब्त करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन गडकरी ठाकरे ने बताया कि चिंतन रांभिया, गौरव पिचार और हरीश राउत से ठाणे सिविल अस्पताल के पास इस रकम को जब्त किया गया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष डुम्बरे ने बताया कि ये तीनों ही 2000 रुपये के नये नोटों में एक करोड़ रुपये 20 फीसदी कमीशन पर 500-1000 रुपये के पुराने नोटों में 1.20 करोड़ के स्थान पर देने जा रहे थे. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में आयकर अधिकारियों को भी सूचना दे दी है.
बंगलुरु में 2.25 करोड़ रुपये बरामद
बंगलुरु में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारकर 2.25 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. चंडीगढ़ में ईडी ने छापा मारकर करीब 2.18 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. ईडी ने एक कपड़ा व्यवसायी के यहां हवाला कारोबार की सूचना मिलने पर छापा मारा था. जब्त नोट में 18 लाख रुपये के नए नोट हैं, बाकी प्रतिबंधित नोट हैं.
MP से बरामद हुए 15.40 लाख
मध्य प्रदेश के बालाघाट पुलिस ने 15 फीसदी कमीशन पर पुराने नोटों को बदलने के कारोबार में लगे दो युवकों को 15.40 लाख रुपये की नगदी के साथ दबोचा. आरोपियों के पास 14.40 लाख की रकम में 2000 हजार के नए नोट और एक लाख के 100 रुपये के नोट थे. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
गुड़गांव 7.92 लाख रुपये बरामद
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुड़गांव में पुलिस ने 2000 रुपये के नोटों की शक्ल में 7.92 लाख रुपये की रकम जब्त की है. क्राइम ब्रांच ने विकास गुप्ता नामक व्यक्ति की कार से ये नोट जब्त किए. विकास डीएलएफ इलाके का निवासी है. आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com