अमरावती जिले की कोरोना संक्रमित निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई है। इसलिए नवनीत राणा को नागपुर से मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। नवनीत राणा दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार नवनीत राणा को 6 अगस्त को ही कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। उस समय नवनीत के परिवार के12 सदस्य कोरोना पाजीटिव पाए गए थे। उनके पति विधायक रवि राणा का इलाज नागपुर में हो रहा है और परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज अमरावती में हो रहा है।
शुरु में सांसद नवनीत राणा ने घर में ही इलाज करवाया था, लेकिन दो दिन पहले उन्हें नागपुर स्थित वोकहार्ट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।
गुरुवार को नागपुर स्थित वोकहार्ट अस्पताल में नवनीत राणा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लीलावती अस्पताल से उनकी तबियत के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal