नई दिल्ली। दिल्ली में कोहरे का कहर जारी है और इसके चलते ट्रेन और विमान यातायात पर बड़ा असर पड़ा है। खराब विसिबिलिटी के चलते ना सिर्फ सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं बल्कि 54 से ज्यादा ट्रेने लेट है वहीं कई फ्लाइट्स भी लेट हुई हैं।
जानकारी के अनुसार घने कोहरे के चलते उत्तर भारत के कई शहरों के हालात खराब हैं। जहां एक तरफ 54 ट्रेने देरी से चल रही हैं वहीं 12 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है जबकि 11 को रद्द कर दिया गया है। राजधानी में विमानों की उड़ान पर भी इसका सीधा असर नजर आया और कम दृश्यता के चलते 4 अंतरराष्ट्रीय और 5 घरेलु विमानों की उड़ान में देरी हुई है वहीं एक फ्लाइट को रद्द करना पड़ गया है।
बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे ने रेल और हवाई यातायात के अलावा आम जिंदगी पर गहरा असर डाला है। अनुमान जताया गया है कि रविवार को भी सुबह 10 बजे तक कोहरे से लोगों को निजात नहीं मिलेगी। हालांकि रविवार होने के चलते राजधानी की सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम थी लेकिन हाईवे पर वाहन रेंगते दिखे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal