नई दिल्ली नोटबंदी के बाद से जारी इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में करोड़ों के कैश की बरामदगी जारी है। बुधवार को इनकम टैक्स और पुलिस ने दिल्ली के करोलबाग में एक होटल पर छापा मारकर 3.25 करोड़ के पुराने नोट बरामद किए।

सर्च ऑपरेशन के दौरान होटल के कमरा नंबर 202 और 206 में सवा तीन करोड़ के पुराने नोट बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।