लॉस एंजेलिस. अभिनेत्री जेसिका चेस्टेन अपनी दादी के लिए किसी खास शख्स की तलाश में जुटी हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, चेस्टेन (39) जब पहली बार यहां आईं तो अपनी दादी मर्लिन के साथ रहीं और उन्हें अपनी सबसे अच्छी सहेली बताया। उन्होंने एक डेटिंग वेबासाइट पर दादी के प्यार की तलाश के लिए प्रोफाइल भी बनाया है।
जेसिका चेस्टेन अपनी दादी के लिए तलाश रहीं प्रेमी
चेस्टेन ने टीवी शो ‘द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डन’ में कहा, “मेरी दादी दुनिया में मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से हैं, इसलिए मैंने सोचा, हम लॉस एंजेलिस रहने जा रहे हैं, हम साथ में घूमेंगे, मौज-मस्ती करेंगे और यह अच्छा होगा कि मेरी दादी की मदद करने के लिए कोई उनके साथ रहे।”
अभिनेत्री ने कहा कि उनके ऊपर अपनी दादी के लिए प्रेमी ढूढ़ने का जुनून सवार हो गया है, इसलिए वह अपनी दादी के साथ तस्वीर खिंचाने लगीं और फिर उन्होंने चुपके से वेबसाइट ‘मैच डाटॅ कॉम’ पर उनकी प्रोफाइल बना दी। कुछ लोगों ने उनकी दादी में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन बात नहीं बनी।
अभिनेत्री ने इस शो पर भी संदेश दिया कि अगर किसी के खूबसूरत दादा हैं तो वह जरूर बताएं। उन्हें अपनी दादी के लिए अधिकतम 80 साल और कम से कम 45 साल के शख्स की तलाश है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal