दाती महाराज मामले में क्राइम ब्रांच अब अंतिम कड़ी के तौर पर दक्षिणी दिल्ली स्थित छतरपुर में उसके आश्रम में जाने वाले कारोबारी सचिन जैन, शक्ति अग्रवाल और नवीन गुप्ता से पूछताछ करेगी। पुलिस ने तीनों को नोटिस जारी कर सोमवार को उपस्थिति होने का निर्देश दिया है।
दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा दिया
दाती महाराज ने इन तीनों शख्स पर 32 करोड़ रुपये जबरन मांगने का आरोप लगाया था। दाती का कहना है रुपये देने से इन्कार करने पर इन तीनों ने साजिश के तहत उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा दिया। जबकि दूसरे पक्ष ने इससे इन्कार किया था।
फिर होगी पूछताछ
दरअसल पुलिस की टीम सभी से पूछताछ करीब-करीब पूरा कर चुकी है। आश्रम से पुलिस को कई सबूत मिले हैं। आरोपियों के बयान भी ले लिए गए हैं। उधर, पुलिस ने मंगलवार को दाती महाराज को फिर से बुलाया है। इससे पहले उससे दो बार पूछताछ की जा चुकी है।
फूट-फूटकर रोया था दाती
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal