भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली 6 मैचों की वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में 17 सदस्यीय टीम में बल्लेबाजों के अलावा चार तेज गेंदबाज भी शामिल हैं, जबकि तीन स्पिन गेंदबाज के तौर पर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है।वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह मिली है, जबकि श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले के एल राहुल को वन-डे टीम में शामिल नहीं किया गया है। चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में न खेल पाने वाले बल्लेबाज केदार जाधव की भी टीम में वापसी हुई है।
इसके अलावा आर अश्विन, रवींद्र जडेजा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। साथ ही इस सीरीज से हाल ही में यो-यो टेस्ट पास करने वाले युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी द.अफ्रीका वन-डे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है।
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। बता दें कि 5 जनवरी से शुरू होने वाले इस दौरान पर टीम इंडिया को को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट, 6 वन-डे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। वहीं टेस्ट सीरीज का पहला मैच केपटाउन में खेला जाएगा।