सैफ और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान और सोहा अली खान की बेटी इनाया नाओमी खेमू जन्म के बाद से ही मीडिया के बीच काफी पॉपुलर हैं. दोनों ही स्टार किड्स अपने माता पिता के तरह ही स्टार के रूप में सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं. लेकिन अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया और अपने भाई सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान के बेटे तैमूर को मिले इस स्टारडम से चिंतित हैं.
उन्होंने कहा, “मैं उन्हें मिल रही प्रसिद्धि को समझ नहीं पा रही क्योंकि वे बहुत छोटे हैं. इनाया मेरी बेटी है इसलिए वह मुझे बहुत प्यारी लगती है. हमें उसकी चिंता होती है क्योंकि मैंने जब सोशल मीडिया पर उसकी एक फोटो अपलोड की तो हर किसी ने मुझे चेतावनी दी कि उसे किसी की नजर लग सकती है. लेकिन वह बहुत प्यारी लग रही थी इसलिए मैंने वह फोटो शेयर की.”
उन्होंने कहा, “लेकिन इसके बाद मैंने उसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए सब कुछ किया. लेकिन वे बहुत छोटे और मासूम हैं और मुझे ये बुरा लगता है कि तैमूर जहां जाता है मीडिया उसके पीछे पहुंच जाती है. मेरा एक निवेदन है कि जब आप उसकी फोटो लें कृपया फ्लैश का उपयोग न करें.” सोहा ने ये सारी बातें भारतीय क्राफ्ट और डिजायन केंद्र प्रदर्शनी में शिरकत करने के दौरान ये बातें कहीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal