कौशांबी: UP के कौशांबी जिले के NH-2 पर अचानक एक तेज रफ्तार से दौड़ रहा एक टैंकर पलट गया। जैसे से टैंकर पलटा वैसे ही उनमें रखा सैकड़ों लीटर तेल हाइवे की सड़क और उसके किनारे में गड्डों में भर गया।
इस बात की सूचना आस-पास के लोगों को मिली, तो तेल की लूट मच गई। जिसे जो भी सामान मिला उसने उसमें तेल भरकर घर ले गया। इससे डेढ़ घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा।
पढ़ें पूरा मामला…
पिछले दिनों नमक की कमी होने की अफवाह ने लोगों को परेशान कर दिया था और लोग दुकान के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हाक गए थे। ऐसा ही नजारा रविवार को कौशांबी की बैदवा रोड एनएच-2 पर देखने को मिला। यहां सरसों का तेल लादकर कोलकाता जा रहा टैंकर अचानक पलट गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal