शनिवार रात 17 साल बाद एक बार फिर भारत देश को खुद पर नाज करने का मौका मिला. क्योंकि चीन के सान्या में हुए मिस वर्ल्ड 2017 के ग्रैंड फिनाले में भारत की मानुषी छिल्लर ने बाजी मारी. इस खिताब के लिए 108 प्रतिभागी शामिल थे. 20 साल की मानुषी छिल्लर हरियाणा से हैं. इस प्रतियोगिता में मिस इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रही जबकि तीसरे नंबर पर मिस मेक्सिको रही. मानुषी की इस जीत के साथ ही भारत मिस वर्ल्ड का खिताब सबसे ज्यादा जीतने वाला देश बन गया है.
भारत ने कुल 6 बार ये खिताब जीता है. अब तक रेइता फरिया(1966), ऐश्वर्या राय(1994), डाइना हेडन(1997), युक्ता मुखी(1999), प्रियंका चोपड़ा(2000) और मानुषी छिल्लर(2017) को मिलाकर कुल छह बार ये खिताब भारत जीत चुका है. मानुषी का जन्म 7 मई 1997 में हुआ. उन्होंने मेडिसिन की पढ़ाई की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन मानुषी पूर्व मिस वर्ल्ड और वर्तमान अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तरह बनना चाहती हैं.
मानुषी हरियाणा से हैं. ये राज्य पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं की कम संख्या के लिए ख़बरों में रहता है.
मानुषी छिल्लर प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं. उनको खेल-कूद में काफी दिलचस्पी है.
मेडिकल स्टूडेंट मानुषी छिल्लर सोशल वर्क से जुड़ी हैं. वह महिलाओं के मैंसुट्रल हाइजीन से जुड़े बीडब्ल्यूएपी प्रॉजेक्ट से जुड़ी हुई है.
मानुषी के पिता और मां दोनों ही राज्य और केंद्र सरकार में डॉक्टर हैं. दोनों चाहते थे कि मानुषी भी डॉक्टर बने, लेकिन मानुषी ग्लैमर की दुनिया में जाना चाहती है.
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए मानुषी ने एमबीबीएस का एक साल ड्रॉप कर दिया हैं, हालांकि उन्होंने कहा था कि इस प्रतियोगिता के बाद इसे पूरा करेंगी.
मानुषी के पिता के मुताबिक हम मानुषी को प्यार से तपस्विनी के नाम से बुलाते हैं. क्योंकि मानुषी अगर किसी बात को ठान ले तो उसे हासिल करके ही रहती है
मानुषी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तरह-तरह की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.