थाना खालड़ा की पुलिस द्वारा इस बरामदगी को लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।
तरनतारन: थाना खालड़ा की पुलिस व बी.एस.एफ. द्वारा टूटे हुए ड्रोन के पुर्जे बरामद किए गए हैं। इस बरामदगी को लेकर जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार थाना खालड़ा के अधीन आते गांव माड़ीमेघा में ड्रेन के किनारे कुछ टूटे हुए ड्रोन के पुर्जे देखे गए। यह सूचना प्राप्त होने के बाद बी.एस.एफ. के जवानों व पुलिस द्वारा सांझे तौर पर कार्रवाई करते हुए ड्रोन के पुर्जे अपने कब्जे में लिए गए।
सूत्रों के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है कि यह ड्रोन हैरोइन की खेप सहित पाकिस्तान से आने के बाद तस्कर द्वारा तोड़ दिया गया हो सकता है। बरामद ड्रोन के पुर्जों के बाद पुलिस द्वारा बारीकी से क्षेत्र में जांच शुरू कर दी गई है। डी.एस.पी. प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि गांव माड़ीमेघा नजदीक ड्रेन के किनारे से नष्ट ड्रोन के पुर्जे बरामद किए गए हैं। बी.एस.एफ. की 103 बटालियन के जवानों व थाना खालड़ा की पुलिस द्वारा इस बरामदगी को लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal