ट्वीट पर भज्जी बोले- भाई तुझे किसने बोला हमें विला मिल गए हैं

ट्वीट पर भज्जी बोले- भाई तुझे किसने बोला हमें विला मिल गए हैं

आम्रपाली ग्रुप की 3 कंपनियां दीवालिया घोषित होने के बाद लोगों ने टीम इंडिया के खिलाड़ी हरभजन सिंह और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. 2016 तक ये दोनों ही खिलाड़ी आम्रपाली ग्रुप के ब्रैंड एंबेसडर थे और हजारों लोगों ने इस ग्रुप के फ्लैट खरीदे थे. लेकिन आम्रपाली ग्रुप ने लोगों से पैसे लेने के बावजूद अब तक किसी को घर नहीं दिया, जिसके बाद लोग हरभजन और धोनी को सोशल मीडिया के जरिए लगातार निशाना बना रहे हैं. ट्वीट पर भज्जी बोले- भाई तुझे किसने बोला हमें विला मिल गए हैं

एक यूजर ने हरभजन सिंह और धोनी के बारे में ट्विटर पर लिखा, धोनी और हरभजन आप लोगों को तो विला मुफ्त में मिल गए लेकिन हमारा तो पैसा ही डूब रहा है.

इस पर टीम इंडिया के टर्बोनेटर हरभजन सिंह ने जवाब दिया, ‘भाई तुझे किसने बोला हमें विला मिल गए हैं, ठेंगा मिला है हमें. बेवकूफ बनाया गया, हमारे नाम का इस्तेमाल कर जनता के पैसे मारे गए हैं.

देखें किस तरह एक अलग अंदाज में बना रहे है अपने फैन्स विराट-अनुष्का

हरभजन सिंह के इस जवाब पर एक और यूजर ने हरभजन और एम एस धोनी को आड़े हाथों लिया और लिखा, ‘ आम्रपाली ग्रुप के अध्यक्ष एम एस धोनी के बहुत अच्छे दोस्त हैं इसीलिए हरभजन सिंह झूठ मत बोलो.

इस बात पर हरभजन सिंह ने उस यूजर को एम एस धोनी से ही सवाल पूछने की सलाह दे डाली. भज्जी ने लिखा, ‘वो धोनी का दोस्त हो सकता है, लेकिन मेरा नहीं है. इसलिए अच्छा है कि तुम धोनी से ही पूछो. अगर थोड़ा सा भी दिमाग है, तो उसका इस्तेमाल करो.

आपको बता दें जेपी इन्फ्राटेक के बाद अब आम्रपाली ग्रुप की 3 कंपनियों के खिलाफ कॉर्पोरेट इनसॉल्वंसी रेजॉलुशन की प्रक्रिया शुरू होगी. बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्जी पर नोएडा की सिलिकन सिटी, ग्रेटर नोएडा की अल्ट्रा होम कंस्ट्रक्शन और आम्रपाली इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com