आगामी 5 जनवरी से टीम इंडिया के खिलाफ शुरू होने वाले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज का पहला टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। 
गौरलब है कि पहले टेस्ट के लिए ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की टीम में वापसी हुई है। क्रिस मॉरिस ग्रोइन इंजरी के कारण टीम से बाहर थे, लेकिन अब वो फिट हो गए हैं और उन्हें तेज गेंदबाज डुएन ओलिवर की जगह टीम में शामिल किया।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन उसके तीन अहम खिलाड़ी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। कप्तान डु प्लेसी वायरल के चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट में नहीं खेले थे। वहीं, डेल स्टेन भी वायरल के चलते टेस्ट में वापसी नहीं कर सके।
वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में डी कॉक चोटिल हो गए थे। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि ये तीनों ही खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम 2 जनवरी को केपटाउन पहुंचेगी। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया को 3 टेस्ट, 6 वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच केपटाउन में खेला जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal