बिग ब्रदर फेम निकी ग्रहम हाल ही में अपनी बोल्ड ड्रेस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। शनिवार को निकी हॉलीवुड एक्टर कयरन हायलर की बर्थडे पार्टी में पहुंची। यहां उन्होंने जो ड्रेस पहनी हुई थी उसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया।
क्या कायली से जलती हैं कार्दशियन सिस्टर्स यह पार्टी लंदन के एक आलीशान रेस्त्रां में रखी गई थी। निकी यहां वैंप लुक में नजर आईं। उन्होंने नेट की काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी। साथ ही डार्क मेहरून लिपस्टिक लगाई हुई थी।
यह पार्टी लंदन के एक आलीशान रेस्त्रां में रखी गई थी। निकी यहां वैंप लुक में नजर आईं। उन्होंने नेट की काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी। साथ ही डार्क मेहरून लिपस्टिक लगाई हुई थी। 
निकी के कपड़े नेट के थे इसलिए उनके अंडर गार्मेंट्स बाहर से साफ-साफ दिखाई दे रहे थे। वो जैसे ही पार्टी में पहुंची तो कुछ लोगों ने तो नजरें झुका लीं तो कुछ उन्हें घूरने लगे। 
क्या कायली से जलती हैं कार्दशियन सिस्टर्स
निकी ने हाई हील्स के साथ गले में काले रंग का पट्टा भी पहना हुआ था। साथ ही बालों को घुंघराला कर रखा था। कुछ को उनका ये लुक अट्रैक्टिव लगा तो कुछ को भद्दा। हालांकि निकी की ड्रेस देखकर कयरन जरूर सरप्राइज हुए होंगे। निकी और कयरन काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों अक्सर पार्टीज करते हुए साथ देखे जाते हैं।  
 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
