इसमें काफी ‘लेटरल मूवमेंट’ था और दरारों में काफी ‘डेविएशन’ था. दक्षिण अफ्रिका ने सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम का विकेट गंवा दिया. टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर छह रन बनाए. पुजारा ने 179 गेंद में 50 रन बनाए. उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाज गुडलेंथ गेंदबाजी करने के आदी हो गए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे कल अपना काम करेंगे. इस विकेट पर ज्यादा देर टिकना काफी मुश्किल है.