फिएट क्राइसलर इंडिया ने भारत में जीप कंपास का बेडरॉक लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 17.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। जीप कंपास बेडरॉक को कंपनी ने एक साल में हुई 25,000 जीप कंपास की बिक्री की उपलब्धि पर लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में जीप कंपास एक गेम चेंजर के रूप में आई और इस SUV की क्वालिटी और ड्राइविंग परफॉर्मेंस को काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
जीप कंपास बेडरॉक में फीचर्स के तौर पर कॉस्मैटिक बदलाव
किए गए हैं। कार में 16-इंच, ग्लोस ब्लैक एलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स और मिरर कवर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा कार के फ्रंट फेंडर में बेडरॉक बैजिंग दी गई है।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपास बेडरॉक के स्पोर्ट ट्रिम में 2.0 लीटर, 173 PS डीजल इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार सिर्फ 4×2 ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी। जीप कंपास की मैन्युफैक्चरिंग FCA के रंजनगांव प्लांट में की जा रही है। इसके अलावा इस प्लांट के जरिए कंपास ऑस्ट्रेलिया, जापान, आयरलैंड और यूके में निर्यात की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal