राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज के खेतोलाई क्षेत्र में रविवार शाम सेना के फटे हुए बमों के टुकड़े चुनने के दौरान एक अनफटे बम में अचानक जोरदार विस्फोट होने से एक 19 वर्षीय युवक के परखच्चे उड़ गए.
युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी मिलने पर सेना के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की. अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया हैं कि यह बम टैंक का गोला था या मोर्टार का एम्न्यूशन.
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में अधिकृत रेंज का ठेकेदार फटे हुए बमों के टुकड़े अपने मजदूरों से इकट्ठा करवा रहा था, इसी दौरान भादरिया गांव के निवासी लीलू सिंह (उम्र 19 साल) की वहां बम के फटने से दर्दनाक मौत हो गई.
लाठी पुलिस थानाधिकारी मोहनलाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘सचमुच काफी हृदय विदारक दृश्य था. संभवत कोई बहुत शक्तिशाली बम था जो फायरिंग के दौरान फटने से रह गया था. लीलू सिंह के शरीर के टुकड़े काफी दूर तक फैल गए थे, सेना के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal