तोक्यो. एक फरवरी (एएफपी) उत्तरी जापान में स्थित एक वृद्धाश्रम में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. टेलीविजन फुटेज के अनुसार 3 मंजिला इमारत में आग लग गई. दर्जनों दमकलकर्मी बर्फीली परिस्थितियों में आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने के कारण इमारत की छत ढह गई है.
पीड़ितों में 8 पुरूष और 3 महिलाएं शामिल हैं. हक्कौदो के सपोरो स्थित इस वृद्धाश्रम का संचालन एक स्थानीय संस्था करती है. इसमें कुल 16 लोग रहते थे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अन्य 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
प्रवक्ता ने बताया कि आग लगने का सबसे पहले पता एक आपातकालीन कॉल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय समयानुसार बुधवार की दोपहर 2 बजकर 42 मिनट पर लगा था. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. स्थानीय मीडिया के अनुसार इस वृद्धाश्रम में रात में आमतौर पर कोई कर्मचारी नहीं होता है.