आप किस महीने में जन्मे है, इसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. आपके जन्म का महीना ही आपके सम्पूर्ण शरीर के स्वास्थ्य और व्यवहार के बारे में बताता है. यदि कोई जनवरी में जन्मा है तो उसकी पर्सनालिटी बहुत ही अट्रैक्टिव होती है और वह खुशमिजाज होता है. यह सामाजिक होते है.
रचनात्मक होने के साथ-साथ इनमे करियर को लेकर दीवानगी होती है. फरवरी में जन्मे व्यक्ति सोचने और समझने की अद्भुत क्षमता होती है. जन्मे लोग जब खुश होते है तो खूब खुश होते है. इन्हे समझना थोड़ा मुश्किल होता है. मार्च में जन्मे व्यक्ति मिलनसार होते है, यह यात्राओं के शौक़ीन होते है. ये उत्साही और उत्सुक होते है. अप्रैल में जन्मे व्यक्ति जिद्दी और हंसमुख होते है. उन्हें खुद के गुस्से पर काबू नहीं होता है. इन्हे व्हाइट ब्लड सेल्स में कैंसर होने की संभावना अधिक होती है.
जिम जाते हैं तो इन 6 बातों का रखें खयाल, ऐसे कपड़ें पहनें
मई में जन्मे व्यक्ति अट्रैक्टिव और लोकप्रिय होते है, यह थोड़े सनकी होते है मगर एक बार कुछ ठान ले तो उसे पा कर ही रहते है. इन्हे आँखों से संबधित समस्या होने की संभावना रहती है. जून में पैदा हुए लोग गुस्सैल होते है, इन्हे भी आँखों से संबंधित बीमारी मायोपिया होने की संभावना अधिक होती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal