गुरुग्राम/नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के बाद अब राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का जमावड़ा होगा। करीब चार दर्जन राष्ट्रों के प्रमुख यहां एकत्र होंगे। इसे लेकर यहां तैयारियों जोरों पर चल रही है।
उन जगहों को सजाया संवारा जा रहा है, जहां राष्ट्राध्यक्षों के जाने की संभावना है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 मार्च को नई दिल्ली में 48 देशों के शासनाध्यक्ष आएंगे। मौका होगा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आइएसए) का स्थापना सम्मेलन, जिसे सोलर समिट नाम दिया गया है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal