इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल महिला विश्व कप का फाइनल मैच लार्ड्स में खेला गया। हर कोई अपने ही अंदाज में टीम इंडिया का उत्साह बढ़ा रहा था।
ऐसे में खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी इंग्लैंड के ग्राउंड में टीम इंडिया को चीयर-अप करने पहुंचे। मैच देखने जा रहे अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बता रहे हैं कि वह मैच देखने की एक्साइटमेंट में वह नंगे पैर ही निकल गए। बता दें कि यह वीडियो अक्षय ने ट्रेन में रिकॉर्ड किया था।
अभी-अभी: भारत के इस सबसे बड़े वैज्ञानिक का हुआ निधन, पीएम ने भी बोली ये बड़ी बात…
इंग्लैंड के लार्ड्स ग्राउंड में के स्टेडियम में पहुंचने के बाद अक्की ने टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए देश का झंडा भी लहराया। पूरे मैच के दौरान अक्षय कुमार स्टेडियम में ही मौजूद रहे। वहीं मैच खत्म होने के बाद अक्षय इंडियन टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत और पूनम राउत से बात करते हुए उन्होंने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही, कैप्शन दिया कि ‘यहां तक कि टूटे हुए दिल भी हंस सकते हैं। इन लड़कियों ने क्रांति ला दी है और मुझे इन सभी पर गर्व है।’ वहीं, दूसरी फोटो में अक्षय स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत, पूनम राउत और झूलन गोस्वामी के साथ एक ही छाते के नीचे पोज देते दिखाई दिए।
बता दें कि इन दिनों अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। और अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर वह टीम को चीयरअप करने पहुंचे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal