दिवाली के अवसर पर सैफई में होली सा जश्न देखने को मिला। लंबे समय से मुलायम परिवार में चली रही अनबन के बाद ये पहला अवसर है जब पूरा परिवार एक साथ सामने आया।
आज दिवाली के मौके पर मुलायम परिवार के सभी सदस्य एक साथ नजर आए। यादव परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव, अखिलश यादव, शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र, तेज प्रताप, अभिषेक यादव एक साथ नजर आए। इससे परिवार के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल दिखा।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहली बार बुधवार को प्रोफेसर रामगोपाल यादव के घर खुद चलकर गए थे। रामगोपाल ने भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। दोनों के बीच बंद कमरे में घंटे भर बातचीत हुई थी। मुलायम और रामगोपाल, दोनों ने ही हालांकि बातचीत का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
दिवाली में दिखा होली जैसा जश्न